उत्तराखंड

डॉ. बिहारी लाल दनोसी को मिला “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025, साहित्य और समाज सेवा में अतुलनीय योगदान का सम्मान

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एसोसिएटेड विद मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फ़रीदाबाद हरियाणा द्वारा डॉ. बिहारी लाल दनोसी को साहित्य एवं समाज सेवा के लंबे अनुभवों को रिकॉग्नाइज करते हुए सबसे बड़े अवॉर्ड *लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025* प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड डॉ दनोसी को उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जारी किया गया।

ई प्रमाण पत्र के माध्यम से प्राप्त *लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025* आज पौड़ी के रुबी निकुंज स्थित उनके आवास पर आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आई. ए. एस. एवं समाज सेवी सुंदर लाल मुयाल जी द्वारा प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई सकारात्मक चर्चा

अवार्ड दिए जाने पर मुख्य अतिथि द्वारा डॉक्टर बिहारी लाल दनोसी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें इस अवॉर्ड का वास्तविक हकदार बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित शुभकामनाएं दी गई। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉक्टर रोहेला द्वारा, डॉ सी पी सिंह, हेड श्रीमती निशा सहित पूरी टीम द्वारा बधाई एवम् शुभकामनाएं फोन पर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई सकारात्मक चर्चा

बताते चलें कि डॉ दनोसी यू पी सी एल से सेवानिवृत अभियंता हैं तथा आज तक डेढ़ दर्जन से अधिक पुस्तके प्रकाशित कर चुके हैं। इनकी आधा दर्जन पुस्तके प्रकाशित होने को तैयार हैं। इनका समाज सेवा में एक लंबा अनुभव है। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 प्राप्त करने ही वे काफी भावुक हो गए और सभी समर्थकों का गढ़वाली भाषा में हार्दिक अभिनन्दन, आभार ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई सकारात्मक चर्चा

रुबी निकुंज पौड़ी में हुए इस कार्यक्रम में इनकी अर्धांगिनी रूक्मणी दनोसी, इनके छोटे भाई प्रेम चंद दनोसी, सावित्री देवी, ललिता देवी, पुत्री असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी दनोसी कौंडल, गोविन्द सिंह कौंडल, अनुकेत दनोसी, भूमिका, श्रेष्ठा, पवन कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सपना देवी, सौरभ सागर, विजय सिंह, मानस चिन्मय सहित तमाम शुभचिंतकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top