देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एवं आई०टी० निदेशक (प्रो०) डॉo दुर्गेश पंत को “उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) देहरादून महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सचिव सौजन्या ने आदेश जारी किया है।
सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में “उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) देहरादून महानिदेशक के पद पर कार्यरत डॉ० राजेन्द्र डोभाल अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
उनकी जगह अब यू कॉस्ट के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों के निर्दहन हेतु कम्प्यूटर साइंस एवं आई०टी० निदेशक (प्रो०) डॉo दुर्गेश पंत उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल को अस्थाई व्यवस्था के तहत अग्रिम आदेशों तक महामहिम राज्यपाल एतद्द्वारा महानिदेशक, “उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (मू-कॉस्ट). देहरादून का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें