देहरादून /इंफो उत्तराखंड
पुलिस के मुताबिक स्कूटर आयुष थापर का था। जिस पर पुलिस ने जुर्माना राशि एक लाख रुपये लिख दी। जिसमें से प्रेमनगर थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि अंको राशि लिखी गई। इस दौरान एक जीरो अधिक लग गया। कहा कि यह राशि दस हजार रुपये लिखी जा रही थी। लेकिन गलती से दस हजार रुपये में एक जीरो (0) बढ़ने से स्कूटर सवार के होश उड़ गए।
स्कूटर सवार चालक के होश तब उड़े जब उसने एक लाख का चालान देखा। लेकिन पुलिस ने कहा कि उनको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, उनका 10000 का ही चालान है। वह गलती से एक जीरो बढ़ने से उन्हें कोई परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।