उत्तराखंड

दु:खद : फंदे से लटका मिला भाजपा नेता के बेटे का शव। सुसाइड नोट में मिली ये बात

आगरा/ इन्फो उत्तराखंड
आगरा से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां थाना क्षेत्र के बीटेक फोर्थ ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे के मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नगला पदी के दुर्गानगर में रहने वाले अनूप तिवारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे है। उनके दो बेटे हैं, जिसमें से बड़े बेटे का नाम (मृत्युंजय तिवारी) और छोटा बेटा का नाम (धनंजय तिवारी) है। छोटा बेटा धनंजय तिवारी आगरा के एक निजी काॅलेज में बीटेक का छात्र था।
शनिवार सुबह जब देर तक धनंजय कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसके कमरे में ही चले गए। कमरे में जब उसके मम्मी पापा पहुंचे तो बेटे का शव पंखे पर लटका देख परिजनों के नीचे से जमीन खिसक गई। जिसके बाद आस पास के लोगों ने चीख-पुकार की आवाज सुनी तो वह भी दौड़ कर आ गए। जिसके बाद लोगों ने धनंजय का शव पंखे पर लटक कर देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दे दी।
पुलिस ने मुताबिक निरीक्षण करने के बाद शव को पंखे से नीचे उतारा गया जिसके बाद उसके कमरे में पुलिस को निरीक्षण करने के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा था कि मम्मी पापा मुझे माफ कर देना मुझ से ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
ये बात लिखी सुसाइड नोट में 
सुसाइड नोट में लिखा है कि  ‘सॉरी मम्मी पापा माफ कर देना मुझे। मैं जा रहा हूं आप सबको छोड़कर। अब बहुत हो गया। मुझसे ये सब और नहीं झिल रहा। मैं कितने कॉम्पलिकेशन्स के साथ जी रहा हूं मैं जानता हूं। आई एम सॉरी। जो भी कुछ मेरी लाइफ में हुआ वो गोलू को, आदित्य को और (एक लड़की का नाम) को सब पता है। बस ये 3 लड़के हैं- मयंक शर्मा, संचित गुप्ता और एक मयंक का भाई। इन्हें देख लेना। बाकी शौर्य को इन्फॉर्म करके बुला लेना। बस एक रिक्वेस्ट है कि पोस्टमॉर्टम ना करवाना बाकी कुछ नहीं चाहिए। गोलू भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना। और इन लड़कों को देख लेना। ये  बचने नहीं चाहिए एट ऐनी कॉस्ट। ये सुसाइड नहीं काइंड ऑफ मर्डर है।
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top