- 108 वाहन चालक पर जानलेवा हमला, हमलावरों को जल्द पकड़ने की 108 सेवा कार्मिकों ने राजस्व प्रशासन से की मांग।
रिपोर्ट–भगवान सिंह, चौबट्टाखाल विधानसभा
पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा स्वास्थ्य केंद्र के समीप 108 वाहन चालक से मारपीट कर उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
घायल वाहन चालक ने जानकारी देते हुए बताया की स्वास्थ्य केंद्र के समीप पोखड़ा बैंड पर वो गाड़ी का टायर बदल रहा था तभी दो स्थानीय युवक वहां पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, वाहन चालक जैसे तैसे अपनी जान बचा पाया, आनन-फानन में घायल वाहन चालक को स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कार्मिकों द्वारा संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देकर घायल वाहन चालक को हंस फाउंडेशन चमोलीसैंण में भर्ती करवाया।
इस पूरे घटनाक्रम से 108 कर्मियों में रोष बना हुआ है वहीं 108 कार्मिकों ने हमलावरों को जल्द पकड़ने की मांग कर राजस्व प्रशासन से की है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें