harish-rawat-expressed-condolences-on-the-death-of-two-youths-who-came-to-his-village-for-the-wedding-ceremony.
- शादी समारोह में अपने गांव आए दो युवकों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जताई शोक संवेदना, सामाजिक शहीद का दर्जा दिए जाने की उठाई मांग
रिपोर्ट, भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
एक शादी समारोह में दिल्ली से चौबट्टाखाल विधानसभा पोखड़ा ब्लॉक में अपने गांव आए दो युवकों के जंगल की आग बुझाते हुए मौत हो जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए पौड़ी जनपद में घटी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सोड़ियाधार निवासी विकास पुत्र महिपाल सिंह व कंडोली गांव निवासी कुलदीप पुत्र दीनदयाल दिल्ली से अपने गांव शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थे।
गांव के जंगल में आग को देख दोनों आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान जंगल के अंदर जाने के बाद दोनों चारों तरफ से आग से घिर गए, जहां चारों तरफ आग से घिर जाने पर दोनों युवक आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दोनों युवकों की मौत पर उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की साथ ही सामाजिक कर्तव्य का पालन कर रहे दोनों नौजवानों को सामाजिक शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग सरकार से की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें