उत्तराखंड

बड़ी खबर : लाखों के कैमरों के साथ फरार हुआ जालसाज़, जांच में जुटी पुलिस 

  • लाखों के कैमरों के साथ फरार हुआ जालसाज़, जांच में जुटी पुलिस 

ऋषिकेश/ इंफो उत्तराखंड 

आज ऋषिकेश जौहर कॉम्प्लेक्स स्थित बालाजी स्टूडियो की कैमरा रेंटल सर्विस के जरिये एक व्यक्ति द्वारा हरिद्वार में शूटिंग के लिए कैमरे मंगवाए गए, जब बालाजी टीम के सदस्य कैमरे एवं दूसरे शूटिंग के सामान को लेकर हरिद्वार पहुंचे तो उक्त व्यक्ति द्वारा शूटिंग में कुछ घण्टो की देरी होने की बात कही गयी, तथा बालाजी टीम के सदस्यों को होटल के कमरे में अपना सामान रख कर ताला लगा कर रेस्टोरेंट में खाना खाने की पेशकश की गई।

जब टीम के सदस्य के साथ रेस्टोरेंट पहुंच उक्त व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया लेकिन इससे पहले खाना आता तो वह व्यक्ति फ़ोन करने के बहाने बाहर निकल आया, भोजन पहुंचने के बाद जब बालाजी टीम के सदस्य शिव दयाल ने उसे भोजन हेतु फोन किया तो उसने फोन काट दिया। शक होने पर टीम सदस्य होटल पहुंचा तो पाया कि कैमरे समेत सभी सामान बैग्स से गायब है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

बालाजी स्टूडियो के मालिक धीरज सिंह (पप्पू सिंह) ने बताया की हमारे पास कॉल करके एक व्यक्ति जिसका नाम सुमित है । उसने हमसे दो विडियों कैमेरा (Sony A73, A7S3) एक Gimbal (Ronin RS3) 3 लैंस (24-70 Sony, 55 Sony 85 Sony ) तथा 1 RGB Light (LC500) कि बुकिंग की जिनकी कीमत लगभग 7-8 लाख रुपये थी।

उसके द्वारा हमे यह बताकर कि हमारी वीडियो शूटिगं हरिद्वार में दिनांक (27 फरवरी 2023 ) को होनी है जिसके लिए उसने हमको 3000रू एडवास के रूप में NFT किया था । बुकिंग होने के उपरांत सुमित के द्वारा बताई गई लोकेशन हरिद्वार होटल मिडटाउन मे मेरी टिम का एक सदस्य जिसका नाम शिव दयाल द्वारा सारे शूटिंग इक्विपमेंटस सुमित (पुत्र अजय, निवासी सीलमपुर दिल्ली) को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

सुमित ने शिव दयाल को बताते हुए यह कहा कि मेरी टीम का एक सदस्य जो दोपहर 4 बजे तक आयेगा उसके बाद हम शूट शुरू करेंगे कह कर शिव दयाल को हॉटल चोटीवाला खाने के लिए ले गया जबकि उसके साथ का दूसरा सदस्य जिसका नाम गौरव गर्ग ( रममेहर डी-645, 2 फलॉर सरस्वती विहार पदमपुर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली 110034 ) उसी हॉटल (Midtown ) मे रूका था जिसकी जानकारी शिव दयाल को नहीं थी ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

सुमित के द्वारा लंच के बहाने शिव दयाल को चोटीवाला हरिद्वार रेस्टोरेंट मे लंच का ऑडर कर शिव दयाल को यह बताते हुए कि मेरी मम्मी का कॉल है वहां से फरार हो गया। उसका दूसरा साथी जिसका नाम गौरव गर्ग होटल से उपरोक्त शूटिगं इक्विपमेंट्स ले कर फरार हो गया, शिव दयाल द्वारा सूमित को कॉल किये जाने पर उसका नम्बर स्वीचऑफ पाया गया।

जिसके तुरंत बाद शिव दयाल ने हॉटल मैनेजर का सूचित कर हॉटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद यह पता चला कि जिसका नाम गौरव गर्ग है वह होटल से हमारा सारा शूटिग equipment चौरी करके भागता हुआ सीसीटीवी फुटेज में पाया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top