उत्तराखंड

बड़ी खबर : अमित शाह की टिप्पणी पर बोले हरदा- “उत्तराखंड के लिए भौकूंगा, और ज्यादा गड़बड़ की तो काटूंगा भी’

हल्द्वानी: उत्तराखंड में चुनावी प्रचार का शोर थम चुका है। कल यानि 14 फरवरी प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हरिद्वार में गृहमंत्री अमित शाह ने हरीश रावत को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिसमें शाह ने इशारों ही इशारों में हरीश रावत तुलना धोबी के कुत्ते से थी। ऐसे में अब हरीश रावत ने इस टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की संस्कृति हमें दिखाई है, उनकी पार्टी इसी तरह की संस्कृति पर चलती है। हरीश रावत ने अमित शाह को नसीहत देते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड के लिए बोलूंगा और उत्तराखंड के लिए ही भौकूंगा। अगर, कोई उत्तराखंड में ज्यादा गड़बड़ करेगा तो काट भी सकता हूं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ऋषिकेश में बवाल! मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर भिड़ी महिलाएं

बता दें कि हरिद्वार में आयोजित जनसभा में मुस्लिम यूनिवर्सिटी और रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर अमित शाह ने हरीश रावत को निशाने पर लिया था। शाह ने कहा था कि कांग्रेस रोहिंग्या मुसलमानों को पहाड़ों में बसाना चाहती है। वहीं, अमित शाह के वक्तव्य पर हरीश रावत ने उनसे सवाल पूछा है कि देश के गृहमंत्री का पद संभालने के बाद आपने कितने रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर भेजने का काम किया है?

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास और भू- कानून संघर्ष समिति ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में 11,073 बांग्लादेशियों को देश से बाहर किया गया था। मैं 11000 की बात भी नहीं कर रहा हूं, अमित शाह 1100 रोहिंग्या या बांग्लादेशियों का रिकॉर्ड हमें बता दें, जिन्हें उनकी सरकार ने देश से वापस उनके मुल्क भेजा हो। अमित शाह पर हमला बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का चुनाव चिन्ह रोहिंग्या, बांग्लादेशी और मुसलमान है। चुनाव आते ही भाजपा ये राग गाने लग जाती है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top