उत्तराखंड

कांवड़ मेले की भीड़भाड़ के बीच हरिद्वार पुलिस ने दिखाई शानदार कार्यक्षमता, 3 अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 7 बाइक बरामद

  • कांवड़ मेले की व्यस्तता के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
  • 03 अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर दबोचे, 07 बाइक बरामद
  • नौकरी के लिए इंटरव्यू दिलवाने के बहाने ठगी मामले का भी किया खुलासा
  • 20 किलो गांजे की तस्करी कर रहे 03 दबोचे, 01 महिला तस्कर भी है शामिल

हरिद्वार /इंफो उत्तराखंड 

हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान अपनी सतर्कता और कार्यक्षमता का एक और उदाहरण पेश करते हुए 3 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से 7 चोरी की हुई बाइक भी बरामद की गई हैं। यह सफलता उस समय मिली है जब कांवड़ मेले के कारण हरिद्वार में भारी भीड़ है। पुलिस ने कड़ी निगरानी रखते हुए इन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  माउंट ज़ायन स्कूल ने धूमधाम से मनाया "गणतंत्र दिवस"

थाना कनखल पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा – मोहसिन उर्फ हाथी, सावेज़ और लक्की – जिन्होंने जियापोता जमालपुर रोड से कई बाइक चोरी की थीं। इनकी निशानदेही पर 6 और चोरी की बाइक बरामद की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  यूजीसी कानून से सामान्य वर्ग में असुरक्षा की भावना: अंकित भट्ट

थाना सिडकुल पुलिस ने राशिद नामक आरोपी को पकड़ा, जिसने महिलाओं को नौकरी के इंटरव्यू का झांसा देकर उनसे सोने के जेवर ठग लिए थे। आरोपी को महिलाओं से ठगे गए सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं।

एएनटीएफ और थाना स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 2 पुरुषों और 1 महिला को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  यूजीसी कानून से सामान्य वर्ग में असुरक्षा की भावना: अंकित भट्ट

पकड़े गए आरोपी :-

1- अंकिता पत्नी अंकित कुमार निवासी ग्राम कश्मीरी थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार (काल्पनिक नाम)।

2- राकेश उर्फ कालू पुत्र अजय निवासी राजीव नगर कॉलोनी निकट आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार।

3- मोहम्मद शाहिद उर्फ काली पुत्र शादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर ज्वालापुर।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top