चेशायर होम्स देहरादून में नि:शुल्क कैंसर शिविर 29 दिसंबर को
देहरादून! प्रीतम रोड, डालनवाला स्थित चेशायर होम्स इंडिया ने मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को घर जैसी देखभाल प्रदान करते हुए एक और सराहनीय कदम उठाया है। प्रबंधन समिति ने टर्मिनल कैंसर रोगियों के लिए देखभाल सेवाओं की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। यह सेवा चेशायर होम देहरादून, गंगा प्रेम हॉस्पिस ऋषिकेश, और राजीव गांधी कैंसर संस्थान दिल्ली के बीच संयुक्त प्रयास है।
इस पहल के अंतर्गत तीन प्रमुख सेवाएं प्रदान की जाएंगी:
1. कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क शिविर।
2. टर्मिनल कैंसर रोगियों के लिए घर पर देखभाल।
3. इनडोर पैलिएटिव देखभाल।
पहला नि:शुल्क कैंसर शिविर 29 दिसंबर 2024 को चेशायर होम देहरादून में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली के डॉ. ए.के. दिवान के नेतृत्व में चिकित्सा टीम उपलब्ध रहेगी। यहां मरीजों का नि:शुल्क बीपी, शुगर जांच और डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का वितरण किया जाएगा।
चेशायर होम और गंगा प्रेम हॉस्पिस हर महीने के अंतिम रविवार को बारी-बारी से ऐसे शिविर आयोजित करेंगे। इसके अतिरिक्त, घर पर देखभाल और इनडोर पैलिएटिव देखभाल सेवाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी।
पंजीकरण और अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन पर संपर्क करें:
9410707108 (गंगा प्रेम हॉस्पिस)
9412026949 (चेशायर होम्स)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें