देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने गुरुवार से अगले तीन दिन के लिए प्रदेश में तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर 10 और 11 अप्रैल को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में भारी बारिश के साथ 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी होने की आशंका जताई गई है।
12 अप्रैल को भी हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें