देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
प्रदेश में भारी बारिश का कहर अभी भी देखने को मिल रहा है, वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, इस संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका के चलते लोगों से सतर्कता रहने की अपील भी की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें