देहरादून/इंफो उत्तराखंड
जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर उत्तराखंड के सभी आईएएस अधिकारी भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का फैसला लिया गया है, जोकि जोशीमठ प्रभावितों के लिए मदद में काम आएगी। इस संबंध में भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष आनन्द बर्द्धन ने आदेश जारी किया है।
जारी किए गए आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ, उत्तराखंड ने वित्त विभाग उत्तराखंड को पत्र लिखकर जोशीमठ प्रभावितों की मदद के लिए आईएएस अधिकारियों ने अपनी एक दिन की वेतन कटौती कर उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की मांग की है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ, उत्तराखंड के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन, सचिव शैलेश बगौली, संयुक्त सचिव सी रवि शंकर, कोषाध्यक्ष सहित रोहित मीणा सहित अन्य सदस्यों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने की पहल की है, ताकि जोशीमठ प्रभावितों की मदद की जा सके।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें