- नशे मे झूमते हुए वाहन चलाने वालों पर कनखल पुलिस ने की कार्यवाही, 03 दबोचे
- बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है विशेष अभियान
रिपोर्ट हरिद्वार/ जोनी चौधरी
कनखल पुलिस द्वारा उच्चाधिकारी गणो के आदेश से वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत वाहनों चैकिंग की गयी व नशे मे वाहन चलाने पर तीन अभियुक्त गणो को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में से वसीम पुत्र अक्तर निवासी बैल मण्डी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार, शुभम शुक्ला पुत्र सुदामा शुक्ला निवासी बिल्केश्वर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार, नरेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम भूरनी लक्सर थाना को0 लक्सर जनपद हरिद्वार शामिल थे।
पुलिस टीम में उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर, उ0 नि0 उपेन्द्र सिंह, का0 161 आशीष पाण्डेय, का0 1005 सुनील चौहान आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें