खेल

अच्छी खबर : ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने किया विकासखंड द्वारीखाल में “खेल महाकुम्भ 2022” का शुभारंभ, कहा वर्तमान में स्पोर्ट्स में बेहतर जॉब के मिल रहे अवसर

द्वारीखाल /इंफो उत्तराखंड 

विकास खण्ड द्वारीखाल के विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारभं खेल मैदान डाडामण्डी में प्रमुख महेन्द्र राणा ने सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

विकास खण्ड द्वारीखाल के तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता डाडामण्डी खेल मैदान में आज से 24.11.2022 तक आयोजित की गई है।

जिसमे ऐथेलिटिक्स कबडडी, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, फुटवॉल, 600मी0 दौड 60 मी0 दौड का आयोजन किया जायेगा।

आज 600 मी0 बालक एवं बलिका दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख महेन्द्र राणा ने किया जिसमे बलिका वर्ग में काण्डाखाल संकुल से कु0 पूजा प्रथम जमेली संकुल से कु0 तनिषा द्वितीय एवं सिराई संकुल से सुमिरन तृतीय स्थान पर रही बालक वर्ग में 600मी0 दोड में सिराई संकुल से कृष्णा रावत प्रथम डाबर संकुल से अनुज द्वितीय तथा किनसुर संकुल से सुजन तृतीय रहे प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे खिलाडियो को प्रमुख द्वारा मेडल प्रशस्ति पत्र तथा प्रथम प्रतिभागी को 300 रू0 नगद द्वितीय प्रतिभागी को 200 रू0 नकद एवं तृतीय प्रतिभागी केा 150 रू0 नगद दिये गये कार्यक्रम में प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारे देश में प्रतिभावान खिलाडियो की कमी नही है।

केवल हमे खिलाडियो के लिए संसाधन जुटाने की अवश्यकता है, प्रतिभगियो को एक ही खेल पर ध्यान देना चाहिये आज कई खिलाडी खेल प्रतियोगिता में देश ओर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। अब खेल कोटे से भी नोकरी में प्रवधान रखा गया है।

इस आयोजन मे सभी प्रतिभागियो को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाऐ एवं आयोजको का धन्यवाद इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकार द्वारीखाल जयकृत सिंह बिष्ट कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्र युव कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट ए0डी0ओ0पं0 जयदीप रावत ए0डी0ओ0स0का0 हरपाल सिंह रावत कु ज्योति ग्रा0पं0वि0अ0 प्रधान बौठा चन्द्रमोहन चौधरी रिंगवाड गॉव मुन्नी देवी बल्ली उषा देवी भलगांव प्रभाकर डोबरियाल लोषण जगमोहन देवरानी दिखेत कैलास बिष्ट क्षे0पं0स0 यसपाल सिंह रावत विभिन्न विध्यालयो से आये व्यायाम शिक्षक विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी एवं डा0 दीपक देवरानी आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top