- लक्सर पुलिस ने 3 कुंटल भैंस के मांस सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार दो फरार।
जोनी हरिद्वार लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर पुलिस ने दो व्यक्तियों को तीन कुंटल भैंस के मांस सहित गिरफ्तार किया है दो अभियुक्त फरार हो गए हैं लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान कर बूचड़ खाना चलाने व बिना लाइसेंस मांस का विक्रय करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पशु कृर्रता अधिनियम में कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त क्रम में कोतवाली लक्सर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुल्तानपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने की शिकायत मिली थी 13 अगस्त 2023 को क्षेत्राधिकार लक्सर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान वसीम पुत्र नुरहसन निवासी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर कसीम पुत्र खुर्शीद निवासी उपरोक्त सानू पुत्र भानु निवासी मोहल्ला मिरावाला सुल्तानपुर अफजाल पुत्र रसीद निवासी उपरोक्त की दुकान पर 3 कुटल भैंस का मांस व भारी मात्रा में मांस काटने के उपकरण व इलेक्ट्रिक तराजू बरामद किए गए हैं।
मौके से अभियुक्त गण वसीम पुत्र नूर हसन निवासी उपरोक्त कसीम पुत्र खुर्शीद को मौके से पशु कुर्ता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है जबकि अभियुक्त गण सानू पुत्र भानु निवासी मोहल्ला मीरा वाला सुल्तानपुर अफजाल पुत्र रसीद निवासी उपरोक्त छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गए हैं मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्त गण के विरुद्ध पशु कृर्रता अधिनियम के अंतर्गत तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं इस छापेमारी पुलिस टीम में अमरचंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर एसएसआई अंकुर शर्मा सुल्तानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कांस्टेबल अरविंद चंदेल अरुण नेगी अनिल वर्मा शामिल रहे गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें