हिल न्यूज़

गर्व : उत्तराखंड के इस लाल को पीजीआई चंडीगढ़ में किया गया सम्मानित

उत्तराखंड के लाल अनिरुद्ध उनियाल पीजीआई चंडीगढ में हुए सम्मानित

दून के अनिरुद्ध को पीजीआई चंडीगढ में राष्ट्रव्यापी रक्त दान कैंप के संचालन के लिए मिला सम्मान

देहरादून/इंफो उत्तराखंड

स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून के बालावाला निवासी अनिरुद्ध उनियाल व उनके संगठन एसएपीटी इंडिया को कोविड महामारी के समय राष्ट्रव्यापी रक्त दान कैंपेन “जीवन रेखा” के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय रक्त दान दिवस की पूर्व संध्या पर पीजीआई चंडीगढ के निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल एवं पूर्व निर्देशक पद्म प्रोफेसर जगत राम द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, 9 जिलों में खतरे की चेतावनी

यह कार्यक्रम डिपार्टमेंट आफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन पीजीआई चंडीगढ द्वारा आयोजित करवाया गया। कार्यक्रम में संजय टंडन , निर्देशक स्टील एवं कोल कमेटी,भारत सरकार, अध्यक्ष, यूनियन ट्रेटेरी क्रिकेट असोसिएशन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,भाजपा, अरूण सूद प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा चंडीगढ, उदयपाल डीएसपी (ट्रेफिक ), चंडीगढ पुलिस,आदि गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

“जीवन रेखा” अभियान के अंतर्गत एसएपीटी इंडिया ने वैश्विक महामारी कोरोना के समय में जब पूरे देश के अस्पतालों में खून की कमी थी उस मुसीबत की घड़ी में एसएपीटी इंडिया ने जीवन दायिनी रक्त दान शिविर आयोजित कर अस्पतालों में जरूरतमंदों की सहायता की व यह रक्त दान शिविर इस महामारी के समय में मरीजो की सहायता में एक मील का पत्थर साबित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री Ganesh Joshi ने बारिश से प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, दिए त्वरित राहत के निर्देश

इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने निर्देशक महोदय प्रोफेसर विवेक लाल, पूर्व निर्देशक महोदय पद्म प्रोफेसर जगत राम, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रती राम शर्मा एवं असोसिएट प्रोफेसर सुचेत सचदेव का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया व एसएपीटी इंडिया के सभी साथियो का एवं सभी रक्त दाताओ का भी आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, 9 जिलों में खतरे की चेतावनी

साथ ही उन्होने कहा कि एसएपीटी इंडिया सदैव समाज हित के कार्य के लिए कटिबद्ध है और आने वाले समय में भी इस प्रकार के रक्त दान शिविर व राष्ट्र हित के कार्य में संलग्न रहेंगे। इस मौके पर शिवम शर्मा, हैप्पी शर्मा, डा0 बलजिंदर सिंह, पंकज, रामकृष्ण, महक, संजीवनी आदि एसएपीटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top