उत्तराखंड

फर्ज : साथियों से बिछड़ी माताजी का सहारा बनी उत्तरकाशी पुलिस की यह महिला जवान

यमुनोत्री/इंफो उत्तराखंड

महाराष्ट्र से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आई महिला श्रद्धालु Siya Shukla Addres B 306 shree Riddhi Bulding Sarvodaya Complex opp Balaji Hospital near old Golden nest Mira bhayendar road Mira road East कल 20.05.2022 को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भीड़ में अपने साथ वालों से बिछड़ गयी थी, वह काफी परेशान थी।

 

रात्रि करीब 9:30 मंदिर परिसर नियुक्त उत्तरकाशी पुलिस की महिला कानि0 वन्दना बडोनी जब ड्यूटी समाप्त कर वापस बैरिक में आ रही तो उनको रास्ते मे उक्त माताजी को बारिश व ठंडे में देखाई दी, उनके द्वारा माताजी से पूछताछ की गई, तो माताजी ने घबराते हुये बताया कि “बेटा मै अपने साथ वालों से बिछड़ गयी हूँ, नेटवर्क के अभाव मे मेरा उनसे सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है, प्लीज मेरी मदद करो” इस पर म0कानि0 वन्दना द्वारा खाकी व मानवता का धर्म निभाते हुये उन्हे धैर्य बंधाते हुए अपने साथ बैरिक ले जाया गया, खाना खिलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

रात्रि मे उनके साथ वाले जब पैदल रास्ते मे चलते हुये नेटवर्क मे पहुचें तो महिला जवान का उनसे सम्पर्क हुआ व आज सुबह करीब साढे 05 बजे माताजी को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। माताजी ने भावुक होकर महिला कानि0 वन्दना का धन्यवाद ज्ञापित किया, उनके परिजनों द्वारा भी म0कानि0 व उत्तराखण्ड पुलिस का कोटि-2 आभार प्रकट किया गया। महिला के बेटे द्वारा व्हाट्सप्प पर सन्देश भेजकर कानि0 वन्दना व उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top