उत्तराखंड

लापरवाही : मसूरी में बांज के हरे-भरे पेड़ों पे चली कुल्हाड़ी। देखें Video..

मसूरी/इंफो उत्तराखंड

मसूरी में किंक्रेग स्थिति क्लिफ हॉल एस्टेट में अवैध रूप से 7 से ज्यादा हरे भरे बांज के पेड़ काटे जाने का मामला सामने आया है। जिसमें ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी। लेकिन विभाग द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। वहीं ग्रामीणों के बार बार कहने पर आखिरकार वन विभाग पहुंची ही गई। और कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भवन स्वामी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

देखें वीडियो :-

 

जिसमें मसूरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता “जय प्रकाश राणा” (Rana) ने इस संबंध में एसडीएम (SDM) मसूरी कोतवाली सहित एमडीडीए (MDDA) को लिखित शिकायत भी की थी। लेकिन इस संबंध में वन विभाग (Forest) से सूचना के अधिकार में वन कटान की जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति तृष्णा थपलियाल पत्नी स्वर्ण सुधीर थपलियाल की थी। जिसे बाद में दिल्ली निवासी सिद्धार्थ कुंडू को बेच दिया गया था।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

 

लेकिन उन्होंने इस नोटिफाइड ऐरिया में जो भवन बना है, उससे कहीं अधिक पर कवर्ड एरिया भी दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिफाइड एरिया होने के बावजूद वहां पर बड़ी संख्या में बांज सहित अन्य प्रजातियों के हरे पेड़ काट कर भूमि को समतल किया जा रहा है। लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बाद भी इस पर वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 

जबकि बांज का पेड़ संरक्षित प्रजाति का पेड़ है। वन विभाग की नींद तब खुली जब इस नोटिफाइड एरिया के जंगल में सैकड़ों पेड़ो की बलि चढ़ गई। इस संबंध में जब वन विभाग की डीएफओ (DFO) कहकशां नसीम से पूछा गया। तो उन्होंने बताया कि वहां पर पेड़ काटने की सूचना मिली है, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि वहां पर बांज के सात पेड़ काटे गये हैं। जिस पर सिद्धार्थ कुंडू के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज भी कराया गया है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top