उत्तराखंड

उत्तराखंड के बैनर तले रोजगार की राह देख रहें नर्सिंग अधिकारियों ने सरकार तक पहुंचाया अपना पैगाम, देखिए Video..

यूनिटी फॉर स्ट्रैंथ के तहत उत्तराखंड बेरोजगारों नर्सिंग अधिकारीयों ने सरकार तक पहुंचाया सन्देश

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

आज नर्सिंग महासंघ द्वारा देहरादून के प्रेस क्लब में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के बैनर तले रोजगार की राह देख रहें नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे, जो की यूनिटी फॉर स्ट्रैंथ के जरिये स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हस्ताक्षर को स्वास्थ्य मंत्री तथा डायरेक्टर महोदय मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड को भेजनें के लिए महासंघ के पदाधिकारीयों से अनुरोध किया, जिसमें सभी लोगों ने अपील की है, कि अब चिकित्सा स्वास्थ्य में लगभग सभी लोगों को नियुक्ति मिल चुकी है तथा सभी अभ्यर्थीयों के द्वारा नियुक्तियां ली जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  राजपुर में रॉटवीलर ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, कुत्तों का मालिक पुलिस हिरासत में।

अब चिकित्सा शिक्षा 1455 पदों का पोर्टल खोलने के लिए अग्रह किया गया तथा स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया गया की लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है।  जिसको देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मै विगत 29 नंबर को जो विज्ञापन आउट हुआ है और उसका पोर्टल जो 12 दिसंबर बंद हुआ था उसको तुरंत खोलने की कृपा करें।,

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के अध्यक्ष हर्ष व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान विनोद प्रीती मेहता, रेखा मोनिका प्रियंका, रश्मि पनौली, शालू, लोकेंद्र, यशपाल रावत, पंकज व्यास, संतोष आरती व्यास, अमन अग्रवाल आदि लोग शामिल थे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top