उत्तराखंड

लक्सर- (अच्छी पहल) एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर लक्सर पुलिस ने लगाई चौपाल, महाराज पुर के लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में किया जागरूक 

  • नशा मुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रारंभ करवाए गए चौपाल कार्यक्रम के तहत लक्सर पुलिस ने किया महाराज पुर के लोगों को जागरूक।

जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी

9548216591

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा आज ग्राम महाराजपुर कलां कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया गया, आयोजन में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।

चौपाल के दौरान ग्राम वासियों को इस बात से भी अवगत कराया गया कि आप लोग मेहनत मजदूरी का पैसा लाकर अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं तो आपका सबसे बेसिक दायित्व यह भी है कि आप अपने बच्चों के संबंध में सतर्क दृष्टि रखेंगे बच्चों की शिक्षा जितनी बेहतर होगी उतने ही आप एक सभ्य और सुदृढ़ समाज का निर्माण कर सकते हैं साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि नशे के संबंध में अपने बच्चों को समय समझकर परीक्षक की दृष्टि से भी देखना है, उसके व्यवहार को, उसकी संगत को और उसके दोस्तों के बारे में भी हमें मालूमात रहना चाहिए, ताकि हम सब अपने-अपने बच्चों को नशे से दूर रख सके ,और इस बात की भी सख्त हिदायत दी गई कि नशे के संबंध में जो व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाया जाएगा उसके संबंध में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी उसके विरुद्ध ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी‌।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

इसके अलावा साइबर क्राइम और ट्रैफिक यथा हेलमेट पहनना और सायबर ठगी से बचने के विभिन्न उपायों के बारे में भी ग्रामीण वासियों को अवगत कराया गया। ग्राम वासियों द्वारा भी समर्थन जताया गया कि जो निर्देश उन्हें चौपाल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उस पर अवश्य अमल किया जाएगा गांव में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। चौपाल में गांव के स्थानीय लोग व ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top