- नशा मुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रारंभ करवाए गए चौपाल कार्यक्रम के तहत लक्सर पुलिस ने किया महाराज पुर के लोगों को जागरूक।
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
9548216591
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा आज ग्राम महाराजपुर कलां कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया गया, आयोजन में नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
चौपाल के दौरान ग्राम वासियों को इस बात से भी अवगत कराया गया कि आप लोग मेहनत मजदूरी का पैसा लाकर अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं तो आपका सबसे बेसिक दायित्व यह भी है कि आप अपने बच्चों के संबंध में सतर्क दृष्टि रखेंगे बच्चों की शिक्षा जितनी बेहतर होगी उतने ही आप एक सभ्य और सुदृढ़ समाज का निर्माण कर सकते हैं साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि नशे के संबंध में अपने बच्चों को समय समझकर परीक्षक की दृष्टि से भी देखना है, उसके व्यवहार को, उसकी संगत को और उसके दोस्तों के बारे में भी हमें मालूमात रहना चाहिए, ताकि हम सब अपने-अपने बच्चों को नशे से दूर रख सके ,और इस बात की भी सख्त हिदायत दी गई कि नशे के संबंध में जो व्यक्ति मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाया जाएगा उसके संबंध में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी उसके विरुद्ध ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इसके अलावा साइबर क्राइम और ट्रैफिक यथा हेलमेट पहनना और सायबर ठगी से बचने के विभिन्न उपायों के बारे में भी ग्रामीण वासियों को अवगत कराया गया। ग्राम वासियों द्वारा भी समर्थन जताया गया कि जो निर्देश उन्हें चौपाल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं उस पर अवश्य अमल किया जाएगा गांव में सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। चौपाल में गांव के स्थानीय लोग व ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें