इंफो उत्तराखंड
निकाह समारोह में आई जाकिर हुसैन की डेढ़ साल की बच्ची का शव पानी के टैंक में मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पीपली नायक, थाना स्वार जिला रामपुर से बरात में आएं जाकिर हुसैन की डेढ़ वर्षीय बेटी इनायत अचानक से गुम हो गई।
बताया जा रहा है, कि इनायत अपनी मां नासरा की गोद में थी और कब गोद से निकल गई उसकी मां को खुद इस बात की भनक तक नहीं लगी। वहीं परिजनों को काफी देर से इनायत नहीं दिखी तो उनको चिंता होने लगी। जिसके बाद परिजनों और लोगों ने बारात घर और आसपास का सारा इलाका छान मारा लेकिन इनायत का कुछ पता नहीं चल पाया।
वहीं काफी देर तक खोजबीन करने के बाद बरात घर में बने पानी के टैंक में इनायत का शव मिला। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे टैंक से निकाल कर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची, और उन्होंने परिजनों से बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने उन्हें मना कर दिया।
थानाध्यक्ष के काफी समझाने पर परिजन पुलिस के साथ सीएचसी गदरपुर चलने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद वहां से पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
मासूम इनायत की पानी के टैंक में डूबने से हुई मौत से निकाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। हर किसी को इनायत की मौत से गहरा सदमा लगा।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें