- हरिद्वार पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचा
बहादराबाद/इंफो उत्तराखंड
मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चल रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान मिशन- 2025 के तहत जनपद हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के आदेशानुसार सभी थाना चौकीयो में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कर अभियान को सफल बनाने हेतु आदेशित किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 27.02.2023 को बहादराबाद से एक अभियुक्त *आशु पुत्र पप्पू नि0 बकरा मार्केट मौहल्ला तेलीयान ज्वालापुर हरिद्वार* को मय अवैध शराब के शिव विहार कॉलोनी बहादराबाद से दबोच लिया जिसके कब्जे से 70 पव्वे दबंग मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हई। जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
नाम/पता- अभियुक्त-
1- आशु पुत्र पप्पू उम्र 25 वर्ष निवासी बकरा मार्केट मौहल्ला तेलीयान ज्वालापुर हरिद्वार।
बरामदगी – 70 पव्वे दबंग मार्का अवैध देशी शराब।
नाम पुलिस पार्टी-
कानि0 1376 दिनेश चौहान
कानि0 77 माहेश्वर सिहं
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें