-
हेडकांस्टेबल से एएसआई बने हरिद्वार पुलिस के 63 जवान
-
SSP ने कंधों पर स्टार लगाकर दी बधाई
जोनी चौधरी, लक्सर।
9548216591
उत्तराखंड पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात पुलिसकर्मियों को होली से पहले प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। वहीं हरिद्वार पुलिस के 63 हेड कॉन्स्टेबलों को अपर उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर प्रोन्नति दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी जवानों के कंधों पर स्टार लगाकर मिठाई खिलाते हुए पदोन्नति की बधाई दी। एसएसपी ने सभी प्रोन्नत पुलिसकर्मियों को अधिक मेहनत के साथ काम करने की सलाह दी है, ताकि इसी तरह समय के साथ उनका प्रमोशन होता रहे।
इस दौरान प्रमोट हुए जवानों की खुशी में शामिल होते हुए संगी साथियों द्वारा मिष्ठान इत्यादि वितरित कर पदोन्नति प्राप्त करने वाले अपने साथी को बधाई दी।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा सभी को प्रमोशन के बाद बढ़ी जिम्मेदारियों को और अधिक तन्मयता एवं निष्ठा से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें