उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को बनाएंगे मंत्री। प्रेमचंद्र अग्रवाल को आया फोन।
सरकार में कई मंत्री होगें रिपीट जैसे सतपाल महाराज धन सिंह रावत फिर से बनेंगें मंत्री। चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा को आ चुका है फोन। गणेश जोशी को भी दुबारा मंत्री दे सकते है। मंत्री बताते कि प्रदेश की पहली महिला स्पीकर ऋितु खंडूरी को बनाया जा सकता है।