उत्तराखंड

बड़ी खबर : सरकारी अस्पतालों की खामियों पर रीजनल पार्टी मुखर, दिया अल्टीमेटम

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर नहीं स्वास्थ्य मंत्री का नजरें

सरकारी अस्पतालों की खामियों पर रीजनल पार्टी मुखर, दिया अल्टीमेटम

देहरादून। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए आज राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सरकार पर निशाना साधा।

रीजनल पार्टी के मीडिया प्रभारी पंकज कपूर ने कहा कि, राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पतालों में सरकारी सुविधाओं का अभाव है। स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए विभागीय मंत्री रोजाना मीडिया में नए-नए बयान जारी कर रहे है, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है, जिस पर मंत्री चुप्पी साधे बैठे है।

पंकज कपूर ने ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि, हाल ही में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को 34 नए एक्स-रे तकनीशियन मिले है, लेकिन देखा जाए तो देहरादून का दिल कहे जाने वाले दून अस्पताल के पास रेडियोथेरेपिस्ट ही नहीं है। कैंसर रोगियों को उपचार के बजाए सिर्फ सलाह दी जा रही है। क्योंकि अस्पताल में रेडियोथेरेपी यूनिट नहीं है, मरीज या तो ऋषिकेश एम्स या प्राइवेट अस्पतालों की दौड़ लगाने को मजबूर है। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता है, कई बार सुबह से शाम हो जाती है डॉक्टर घर चले जाते हैं पर उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता।

यह भी पढ़ें 👉  बीकेटीसी कर्मचारी संघ ने संयुक्त कर्मचारी संघ को बताया अवैध, मुख्य सचिव को भेजा पत्र

पंकज कपूर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल सिर्फ रेफरल सेंटर बनकर रह गए है। डॉक्टरों की लिखी दवाएं भी जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध नहीं है। मरीज बाहर से दवाएं खरीदने को मजबूर है। इन दिनों नवजात बच्चों को एक से डेढ़ वर्ष में लगने वाले टीकों की भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी अस्पतालों में शॉर्टेज चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मसूरी में हाईटेक पर्यटन की तैयारी पूरी, डीएम बोले– ईगो छोड़ समन्वय से करें काम, वरना होगी कार्रवाई।

लगातार ऐसे मामले पार्टी के संज्ञान में आ रहें है, जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल की उपस्थिति में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उनका ध्यान इस ओर केंद्रित करेगा अगर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया जाता तो पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी।

दून अस्पताल के पास नहीं पार्किंग सुविधा

यह भी पढ़ें 👉  पूजा के बाद जल भरने गई थी नदी किनारे, पैर फिसलते ही लहरों में समा गई 19 वर्षीय राधिका। सर्च ऑपरेशन जारी

मीडिया प्रभारी कपूर ने यह भी बताया कि, दून अस्पताल के पास पार्किंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। OPD ब्लॉक और अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर रोजाना सड़कों पर सैंकड़ों गाड़ियां खड़ी होती है, जिससे हर वक्त जाम की स्तिथि बनी रहती है। वहीं कई बार लोगों को गाड़ियां भी वहां से चोरी हुई है। पार्किंग की सुविधा बनाने के बजाए इन दिनों महिला अस्पताल का निर्माण जोरों से चल रहा है, जिसके बनने के बाद उस बिल्डिंग में आने वाले मरीजों के वाहन भी सड़कों पर खड़े होंगे और यातायात को सुचारू करने में कई और बाधाएं उत्पन्न होने की संभावना है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top