उत्तराखंड

जनपद प्रभारी रेखा आर्या (Rekha Arya) ने किया, ज्योलिकोट, कैंची, हली, पंगोट आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पीड़ितों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

  • ⬅️ जनपद प्रभारी रेखा आर्या ने किया,ज्योलिकोट, कैंची ,हली ,पंगोट आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा,पीड़ितों को दिया हर संभव मदद का भरोसा
  • ⬅️ सरकार है आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी-रेखा आर्या
  • ⬅️ बलियानाला पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा

नैनीताल : आज जनपद प्रभारी मंत्री नैनीताल रेखा आर्या ने ज्योलीकोट,कैंची, हली,पंगोट क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।जहां उन्होंने कहा कि हली गाँव मे भारी बारिश के कारण ग्रामवासी काफी प्रभावित हुए हैं जिसपर आज ग्रामवासियों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से कहीं ना कहीं क्षेत्रवासियों को बेहद कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उन्होंने आज संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क मार्ग सुचारू कराने और क्षेत्रवासियों को हुए नुकसान का त्वरित भुगतान किया जाए। साथ ही प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कल होने वाली बैठक में ठोस रणनीति के साथ आने और इसे रोकने के उचित समाधान बताने के निर्देश भी दिए ताकि त्वरित कार्य आरंभ और नुकसान को कैसे ठीक किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक विनोद चमोली से मिले नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारी, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह। सौंपा ज्ञापन

⬅️ प्रभारी मंत्री ने राजभवन मार्ग, पंगोट-किलबरी में सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने और बलियानाला का भी किया स्थलीय निरीक्षण

वही आज प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने स्थानीय विधायक सरिता आर्य के साथ डिग्री कॉलेज, पंगोट में भूस्खलन से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने और बलियानाला का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क मार्ग को जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए।वही अवरुद्ध सड़क मार्ग पर किये जा रहे कार्य का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन, मंत्री गणेश जोशी ने लिया आशीर्वाद, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता ना होने पाए सभी अधिकारी इसे सुनिश्चित करे।कहा कि सरकार आम जनता की है और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बनते हुए जनता की सेवा करे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं और हमे उनकी सेवा पूरी ईमानदारी के साथ करनी चाहिए। साथ ही कहा कि आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नही है और सरकार ने आपदा से निपटने के लिये पर्याप्त बजट दिया है और हमारी सरकार आपदा से प्रभावित परिवारों के प्रति गंभीर है और उनकी हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक विनोद चमोली से मिले नर्सिंग महासंघ के पदाधिकारी, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह। सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर नैनीताल विधायक सरिता आर्य, एडीएम नैनीताल अशोक जोशी, एसडीएम नैनीताल राहुल शाह, मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह बिष्ट, महामंत्री भगवत सिंह, शक्ति संयोजक मोहन सिंह रौतेला, गोधन, मोहन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी और समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top