डोईवाला : फ्लाईओवर पर बिखरी बजरी दे रही दुर्घटनाओं को खुला न्योता..? NH के अधिकारी नहीं ले रहे कोई संज्ञान! पढ़िए पूरी खबर …
रिपोर्ट : – डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।
लच्छीवाला फ्लाईओवर पर बिखरी बजरी दे रही सड़क हादसों को बुलावा। एनएच अधिकारी नही ले रहे कोई संज्ञान। दिन प्रति दिन हो रहे छोटे बड़े सड़क हादसे।
डोईवाला से देहरादून की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने फ्लाईओवर पर कई दिनों से बजरी पड़ी हुई है। जिससे रोजाना कई दो पहिया वाहन चालक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
लच्छीवाला स्थित फ्लाईओवर पर लंबे समय से पत्थर और बजरी बिखरी हुई है जिस कारण दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी गीता ने बताया की अक्सर दो पहिया वाहन बजरी और पत्थर के असंतुलित होकर गिर रहे हैं।
जिससे अब तक कई लोग चोटिल हो गए हैं। बताया की काफी समय से यह सड़क पर बजरी गिरी हुई है, यदि जल्द ही इसे सड़क से हटाया नहीं गया तो इस तरह के हादसे होते ही रहेंगे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें