कोटद्वार/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड मौसम विभाग के पुर्वानुमान पौड़ी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी (rain warning) जारी की गई है। बारिश के चलते कोटद्वार की खो नदी व मालन नदी सुखरौ नदी आज सुबह से ही उफान पर है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के 2 स्थानीय युवक बारिश में सुखरौ नदी के किनारे गये थे। तभी वहां अचानक नदी में पानी बढ़ जाने के कारण दोनों युवक सुखरौ नदी के एक टापू में फंस गये। वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना कोटद्वार पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ कोटद्वार (SDRF Kotdwar) की टीम ने नदी में रेस्क्यू कर दोनों युवकों को सकुशल बचा (Save the youth safely) लिया है। वहीं 108 की मदद से दोनों युवकों को बेस अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया।
SDRF टीम के सदस्य ने बताया की पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश तेज होने के कारण नदी अपने उफान पर है। इस लिए सुखरौ पुल की सहायता से दोनों युवकों को बचाया जा सका।
युवकों का विवरण :-
1. अरमान अंसारी (19) वर्ष, s/o यूसुफ अंसारी, नजीबाबाद
2. सैफ अली अंसारी (20) वर्ष, s/o नईम अंसारी, नजीबाबाद
SDRF टीम
1. आरक्षी लक्ष्मण सिंह
2. आरक्षी आशीष रावत
3. आरक्षी जगदीश सिंह
4. चालक नरेंद्र सिंह
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें