उत्तराखंड

सहकारिता मेले में छलकी आत्मनिर्भरता की चमक, स्थानीय उत्पादों को मिला नया बाजार

  • सहकारिता मेले में छलकी आत्मनिर्भरता की चमक, स्थानीय उत्पादों को मिला नया बाजार
  • – वर्ष 2018 के बाद सहकारिता विभाग ने रची नई सफलता कहानी : सुभाष रमोला
  • – 165 से अधिक स्टॉलों पर उमड़ी भीड़, ‘पहाड़ी टोपी’ और रेशम साड़ियां बनीं आकर्षण का केंद्र

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक पौड़ी-कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान में श्रीनगर आवास विकास मैदान में आयोजित जनपद स्तरीय सहकारिता मेला के तीसरे दिवस पर जिला सहकारी बैंक टिहरी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला मुख्य अतिथि तथा जयवीर मियां, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक टिहरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सुभाष रमोला ने अपने संबोधन में कहा कि “वर्ष 2018 के बाद उत्तराखंड सहकारिता विभाग ने देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। सहकारिता अब राज्य में आर्थिक सशक्तिकरण और रिवर्स पलायन रोकने का प्रभावी माध्यम बन चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठजनों के अनुभव और आशीर्वाद से बनेगा 'आदर्श चंपावत : मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि “सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की दूरदर्शी सोच के कारण यह विभाग आज प्रदेश के अग्रणी विभागों में शामिल है। जहां 2018 से पूर्व सहकारी बैंक घाटे में चल रहे थे, वहीं आज वे 300 करोड़ रुपये के लाभ में हैं — यह उत्तराखंड सहकारिता की नई सफलता गाथा है।”

स्थानीय उत्पादों को मिला बड़ा बाजार

मेले में लगाए गए 165 से अधिक स्टॉल स्थानीय उत्पादों की सफलता की मिसाल बन रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के ऑर्गेनिक उत्पाद राजमा, मंडुवा का आटा, अचार और मक्के का आटा मेले में विशेष रूप से लोकप्रिय रहे। पहले ही दिन सभी उत्पाद बिक जाने के बाद पुनः गोदाम से स्टॉक मंगवाना पड़ा।

उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के कोट, टोपी, सूट, मफलर, स्टोल और पिछौरे ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। करवा चौथ के निकट होने के कारण रेशम की साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनीं।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री गणेश जोशी ने किया सरस मेले का निरीक्षण, 10 उद्यमियों- 10 स्वयं सहायता समूहों को किया सम्मानित

फेडरेशन के महाप्रबंधक मातवर सिंह कंडारी ने बताया कि “पहाड़ी टोपी” को युवा “मोदी टोपी” के नाम से खरीद रहे हैं, जिसकी जबरदस्त मांग बनी हुई है।”

प्रतियोगिताएं और प्रेरणादायक पहलें

मेले के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शैफर्ड स्कूल प्रथम, संस्कृत विद्यालय द्वितीय और भगवती मेमोरियल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
इसी क्रम में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

मुख्य अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 88 किसानों को 1.30 करोड़ रुपये के 0% ब्याज पर ऋण चेक वितरित किए गए।

वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों प्रगति महिला सहायता समूह नीलकंठ, खुशी महिला सहायता समूह बिथ्याणी को 5-5 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को लक्ष्मी किट और गोद भराई किट भी वितरित की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सखी सटल सेवा का शुभारंभ, 5 किमी के दायरे में मुफ्त ईवी कैब सुविधा शुरू

सांस्कृतिक रंगों में रचा सहकारिता का संदेश

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में चिल्ड्रन एकेडमी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट और आरसी मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य और गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

बुधवार की शाम प्रसिद्ध गायक सौरभ मैठाणी के गीत “मैं पहाड़ों का रेवासी” और गायक अमित सागर की प्रस्तुति पर युवा झूम उठे। बारिश के बावजूद दर्शकों का उत्साह देखने लायक था

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गिरीश गुणवंत, कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्य महावीर कुकरेती, मातवर सिंह रावत, संपत सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, मनोज पटवाल, सचिव/महाप्रबंधक संजय रावत, जिला सहायक निबंधक पान सिंह राणा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नागरिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top