उत्तराखंड

ब्रेकिंग : स्वास्थ्य सचिव Dr. R. Rajesh Kumar ने व्याप्त लापरवाही व अवस्थाओं पर उप जिला चिकित्सालय मसूरी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, देखें आदेश 

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड 

स्वास्थ्य विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सरकार हमेशा से ही प्रयास रत रही है। वहीं इसी बीच व्याप्त लापरवाही व अवस्थाओं पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जारी किए गए आदेश में 14 जनवरी 2023 को अचानक स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा उप जिला चिकित्सालय मसूरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य चिकित्साधिकारी तथा अधिकांश मिनिस्ट्रियल स्टाफ अनुपस्थित था तथा काफी स्टाफ पिछले काफी दीर्घ समय से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसकी कोई स्वीकृति इत्यादि उपस्थिति रजिस्टरों पर नहीं थी।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

जानकारी से संज्ञान में आया कि बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुख्यालय से बाहर अपने किसी निजी कार्य से गये हुए हैं। इस पर स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद आज उप जिला चिकित्सालय मसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ये हैं आरोप 

1. क्या संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आपसे अवकाश स्वीकृति हेतु कोई आवेदन किया गया।

2. संबंधित चिकित्सक द्वारा क्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, देहरादून को अवकाश की सूचना दी गयी और उनके द्वारा क्या आपको कोई सूचना दी गयी, यदि नही तो संबंधित का भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

3. उप जिला चिकित्सालय में अधीनस्थ अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को भेजें।

4. उक्त चिकित्सालय में संबंधित मिनिस्ट्रियल स्टाफ की अनुपस्थिति के संबंध में उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रस्तुत करें।

5. इसके अतिरिक्त बिना शासन की अनुमति के 06 चिकित्साधिकारी एक साथ पी०जी० अवकाश पर किसकी अनुमति से गये हैं, इन पर कर्मचारी आचरण नियमावली का कौन सा बिन्दु लागू होता है, उसके अनुसार कार्यवाही करते हुए प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

6. चिकित्सालय की साफ सफाई का ठेका लेने वाली फर्म का गंदगी के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करें।

7. ऑपरेशन थियेटर की हालत ठीक न होने के संबंध मे संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

8. जननी सुरक्षा योजना/खुशियों की सवारी तथा अटल आयुष्मान कार्ड योजना की धीमी प्रगति के संबंध में संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि संबंधितों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपनी स्पष्ट आख्या/मंतव्य सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अविलम्ब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top