श्यामपुर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता : 48 घंटे के भीतर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
आरोपियों ने नशे के आदि होने के कारण अपनी जरुरतों की पूर्ती करने के लिए दिया था लूट की घटना को अंजाम
लूटेरो ने प्रेमी युगल के साथ लाठी-डण्डो से मारपीट कर लगभग 70,000/ रूपये व मोबाईल की लूट की थी
पुलिस ने दो लुटेरों को धर दबोचते हुए, कब्जे से कुल 65000/- रूपये नगद व कागजात बरामद कर तीसरे आरोपी की तलाश जारी
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर नगदी व मोबाइल लूटने के दो आरोपियों को पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक 14 नवम्बर को थाना श्यामपुर चौकी चण्डीघाट क्षेत्र स्थित नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे रॉनी माटा अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान शाम करीब 6.30 बजे 03 अज्ञात आरोपियों ने रॉनी माटा के सिर पर लाठी-डण्डो से वार कर घायल कर उसकी जेब में रखे 70 हजार रुपये व मोबाईल, पैन कार्ड व आधार कार्ड लूटकर भाग गये।
पीड़ित ने बामुशकिल बचकर अपनी महिला मित्र के मोबाईल से 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पंहुचकर पीड़ित को अस्पाताल भेजा। पीड़ित के भाई केसर माटा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को गठन किया।
पुलिस टीम ने घटना के खुलासे के लिए आरोपियों की तलाश में पूर्व में लूट, चोरी में लिप्त आरोपियों के आपराधिक इतिहास के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया। हाईवे पर चैकिंग के दौरान आरोपी भीम उम्र 21 वर्ष पुत्र उत्तम पासवान निवासी चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तानगंज थाना सुल्तान गंज जिला भागल पुर बिहार, शेखर पुत्र घनश्याम सैनी उम्र 18 वर्ष निवासी राम किशोर चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ.प्र. को चण्ड़ीघाट क्षेत्र से धर दबोचा।
आरोपी भीम की तलाशी में पीडित का पैन कार्ड व 32,500 रुपये बरामद हुए व शेखर की तलाशी में 32500 बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के पास से लूट की रकम में से 65 हजार रुपये व अन्य कागजात बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जबकि आरोपियों का एक साथ फरार बताया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
गिरफ्तार आरोपियों में :-
1. भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी रीना प्रधान के घर के बगल मे चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज थाना सुल्तान गंज जिला भागल पुर बिहार उम्र 21 वर्ष
2. शेखर पुत्र घनश्याम सैनी न वासी राम किशोर के घर के बगल मे चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ.प्र. उम्र 18 वर्ष ।
आरोपियों से बरामदा माल :-
कुल 65000/- रु व पीडित का पैनकार्ड
सफलता पाने वाली पुलिस टीम में :-
1. नितेश शर्मा (थानाध्यक्ष श्यामपुर)
2. अशोक रावत (प्रभारी चौकी चण्डीघाट)
3. शशि भूषण जोशी
4. रमेश सिहं
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें