रुद्रपुर/इंफो उत्तराखंड
बीती 17 अगस्त को एक वायरल वीडियो के मामले में एसएसपी डां. मंजूनाथ टीसी ने संज्ञान लेते हुए काशीपुर कोतवाली के सिपाही नरेंद्र मेहता को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को कांस्टेबल ने एक अभियुक्त को काशीपुर कोर्ट से हल्द्वानी जेल ले जाने के दौरान उसके साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। जिससे पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हुई।
वहीं इस मामले में एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा उक्त वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया और का०नि० नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
एसएसपी ने उक्त प्रकरण की जांच सीओ काशीपुर को सौंपी गई है। वहीं उक्त कानि0 की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है, यदि अनियमितता पाई जाती है, तो उक्त कानि के विरुद्ध अन्य कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें