उत्तराखंड

बड़ी खबर : आपत्तिजनक फोटो व वीडियो के मामले में एसएसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

रुद्रपुर/इंफो उत्तराखंड 

बीती 17 अगस्त को एक वायरल वीडियो के मामले में एसएसपी डां. मंजूनाथ टीसी ने संज्ञान लेते हुए काशीपुर कोतवाली के सिपाही नरेंद्र मेहता को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को कांस्टेबल ने एक अभियुक्त को काशीपुर कोर्ट से हल्द्वानी जेल ले जाने के दौरान उसके साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। जिससे पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मसूरी में भारी बारिश से बड़ा नुकसान! पुश्ता ढह जाने से कई वाहन क्षतिग्रस्त! देखें वीडियो..

वहीं इस मामले में एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा उक्त वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया और का०नि० नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गौरवशाली पल : उत्तराखंड को ऐसे ही नहीं कहा जाता देवभूमि! ...अब स्वदेश दर्शन योजना में सराहनीय कार्यों के लिए "देवभूमि उत्तराखंड" को किया गया सम्मानित

एसएसपी ने उक्त प्रकरण की जांच सीओ काशीपुर को सौंपी गई है। वहीं उक्त कानि0 की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है, यदि अनियमितता पाई जाती है, तो उक्त कानि के विरुद्ध अन्य कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

To Top