कोर्ट के आदेश के बाद एसएसपी ने की कार्यवाही, निरीक्षक व उपनिरीक्षक को किया सस्पेंड
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का अनुपालन न करने पर एक निरीक्षक व एक उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि उच्चतम न्यायालय के रुड़की के एक मामले के संबंध में दिए गए आदेश को तमिल न कराने पर एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने निरीक्षक ऐश्वर्य पाल व बहादराबाद चौकी प्रभारी जयवीर सिंह रावत को सस्पेंड कर दिया है। बता दें की कोर्ट ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।
इससे पूर्व रिश्वत मामले में पकड़े गए एक सिपाही पर कार्रवाई के बाद एसएसपी ने सिपाही व जगजीतपुर चौकी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया था। एसएसपी के इस कड़े रूख के बाद अधिकारियों में हड़कम मचा हुआ है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें