उत्तराखंड

उत्तराखंड सहकारिता विभाग कुमाऊं मण्डल के कार्मिको व अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

हल्द्वानी/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखण्ड प्रादेशिक को -ऑपरेटिव यूनियन देहरादून द्वारा संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुमाऊं मण्डल सहकारिता विभाग के कार्मिको व अधिकारियो के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उत्तराखण्ड की सहकारिता को और मजबूत बनाने तथा वर्तमान परिदृश्य मे सहकारिता को घर घर पहुंचाने हेतु नेशनल कोआपरेटिव यूनियन ऑफ़ इंडिया ( NCUI ) नई दिल्ली से सहकारिता के विख्यात विद्वानों की टीम को प्रथम बार उत्तराखण्ड मे सहकारिता के कार्मिकों व अधिकारीयों को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बुलाया गया है।

प्रबंन्ध निदेशक उत्तराखंड प्रादेशिक कोआपरेटिव यूनियन देहरादून मान सिंह सैनी ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुये बताया की सहकारिता मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में हर घर सहकारिता तथा सहकारिता प्रशिक्षण को जन जन तक पहुंचाने के निर्देशों से नव युग सहकारिता मे क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी:- उत्तराखंड में 1314 नर्सिंग अधिकारियों की होगी तैनाती, दो हफ्ते में मिलेगी नियुक्ति

सहकारिता से जुड़े अधिकारियो/कार्मिको/समितियों/सहकार बंधुवो/किसानों को सहकारिता के उचित प्रशिक्षण हेतु सहकारिता विभाग के द्वारा वर्तमान मे कई योजनाओं को प्रतिपादित व संचालित किया जा रहा है।

प्रबंन्ध निदेशक सैनी ने बताया की सहकारिता मंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश भर मे जल्द ही जूनियर कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर ( जे0सी0टी0सी0) स्थापित किये जायेंगे जिससे की दूरस्थ स्थानों मे रहने वाले सहकारिता से जुड़े किसानों व समितियों को भी सहकारिता प्रशिक्षण का लाभ उनके निकटतम स्थानों मे ही प्राप्त हो सके, इसके अलावा सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के होनहार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु देश भर के उच्च संस्थानों से प्रशिक्षण तथा प्रदेश के मेहनतकश किसानों को देश के मॉडल कृषि प्रधान राज्यों मे भ्रमण भी प्रदान कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- मोहित डिमरी ने क्यों फाडी़ भू-कानून के संशोधित विधेयक की प्रतियां। सुनिए क्या बोले..?

सैनी ने अपने सम्बोधन मे सहकारिता सचिव डा0 बी0वी0आर0सी0 पुरुषोत्तम जी का विशेष धन्यवाद देते हुये कहा की प्रत्येक सप्ताह यूनियन की समीक्षा बैठक सचिव सहकारिता महोदय के द्वारा लिये जाने के फ्लस्वरुप आज पी0सी0यू0 प्रशिक्षण व प्रसार प्रचार के छेत्र मे निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा निबंधक सहकारिता अलोक कुमार पाण्डेय जी का भी धन्यवाद करते हुये सहकारिता क्रांति को प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढ़ाने की बात कही गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

इस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम मे प्रबंधक पी0 सी0 यू0 दीपक मेहता, प्रबंधक पी0सी0 यू0 कुमाऊं मण्डल धीरज सैनी समेत सहकारिता विभाग के सहायक विकास अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी, समिति सचिव एवं आंकिको ने प्रतिभाग किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top