स्वास्थ्य

Blood Donation Camp : शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में दो महिलाएं सहित 100 युवाओं ने किया रक्त दान

  • शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में दो महिलाएं सहित 100 युवाओं ने किया रक्त का दान

झज्जर : जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धरौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद होने वाले लांस नायक हवा सिंह लांबा धारौली के सम्मान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर और सिविल हॉस्पिटल झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में आयोजित रक्तदान शिविर में दूसरों को जिंदगी देने के लिए दो महिलाएं सहित 100 युवाओं ने रक्तदान किया ।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

भाकली गांव जिला रेवाड़ी के दंपति माननीय मास्टर श्री सतीश यादव जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुनेश देवी जी ने रक्तदान किया l जिला रेवाड़ी के सुधराना गांव की लक्ष्मी सिंह जी ने भी रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि 12 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी माननीय श्री सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने किया। श्री सुखबीर जाखड़ जी ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।

12 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी माननीय मास्टर श्री अशोक कुमार ढोरिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुम्बाहेड़ी और 34 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी नितेश भौरिया , प्रो. अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए रक्तदानियों की होंसला अफजाही की।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे मास्टर श्री हरबीर मल्हान जी, गिरधरपुर निवासी ने रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

19 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि 1.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में कार्यकरत वैज्ञानिक सतपाल लाम्बा धारौली निवासी, 2.रक्तदानी मंजीत अम्बोली, प्रो. श्री हँस बैग्स हाउस, कोसली, 3. रक्तदानी मास्टर श्री हरबीर मल्हान गिरधरपुर निवासी, 4.रक्तदानी सोनू धारौली प्रो. सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर कोसली, 5.झाडोदा निवासी जिला रेवाड़ी के रक्तदानी दीपक सोलंकी, 6.कोसली गांव के कमला मेडिकल स्टोर के प्रो. विक्रम यादव, 7. रक्तदानी श्री कृष्ण ठेकेदार गिरधरपुर, 8.रक्तदानी मास्टर श्री रोहित यादव कोसली आदि की तरफ से रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

रक्तदानी मंजीत अम्बोली जी, श्री हँस बैग्स हाउस, कोसली ने पहले 50 रक्तदाताओं को एक -एक इंडोर प्लांट क्रोटन निशुल्क भेंट स्वरूप किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top