उत्तराखंड

बड़ी खबर : आदर्श आचार संहिता के तहत भिन्न भिन्न बैरियरों पर चैकिंग के दौरान पकड़ी गई नगदी हुई बरामद

  • उधमसिंहनगर पुलिस चेकिंग द्वारा बरामद की राशि 610000 व 176000 रुपए की पकड़ी गई

उधमसिंहनगर/इन्फो उत्तराखंड

जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा की गई बड़ी बरामदगी चेकिंग के दौरान बरामद की 610000व 176000 रुपए की धनराशि।

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में वर्तमान में चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत भिन्न भिन्न बैरियरों पर चैकिंग के दौरान निम्न नगदी बरामद की।

1-दिनांक 28/01/22 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के मार्गदर्शन में थाना आईटीआई पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग में चौकी पैगा क्षेत्र अंतर्गत अंतर्जनपदीय पुलिस बैरियर महुआ खेड़ा गंज पीपल गांव पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP 21AW 9445 के चालक मोहम्मद आलम उस्मानी पुत्र मेहंदी हसन उस्मानी निवासी कांठ रोड हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद से रुपए 350000₹  (500 ₹ के 700 नोट )व एक अन्य वाहन पिकअप संख्या UP 81 CT 5773 के चालक देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र गणपत सिंह निवासी तेज पुर थाना जावा जिला अलीगढ़ से रुपए 260000₹ ( 2000 के 30 नोट, ₹ 500 के 400 नोट,) कुल ₹, 10,000/( छ: लाख दस हजार) की नगदी प्राप्त हुई

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला टोल पर रोका, लक्सर में हो रही सर्वसमाज की बैठक

2- थाना पंतनगर क्षेत्र अंतर्गत टाडा तिराहा हल्द्वानी बॉर्डर पर दिनांक 28/01/2022 को वाहनों की चेकिंग के दौरान रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रही वाहन कार ऑडी Q7 कारोला रजिस्ट्रेशन नंबर DL 7 CR 7900 को चेक किया तो वाहन की पिछली सीट में बैठे व्यक्ति के पास से रुपए 2000 के कुल 88 नोट मूल्य 176000 रुपए बरामद हुए पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा उक्त पैसों को अपना होना बताया वह अपना नाम मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय मुनि सिंह।

यह भी पढ़ें 👉  मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

उक्त व्यक्तियों को आदर्श आदर्श आचार संहिता के संबंध में अवगत कराते हुए उक्त के संबंध में कागजात तलब करने को कहा तो कोई भी वैद्य कागजात नहीं दिखा पाये क्योंकि वर्तमान में चल रहे आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत 50000 से अधिक की धनराशि बिना वैध कागजात के पास में रखना आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है अतः उक्त धनराशि को कब्जे लेकर नियमानुसार कार्रवाई की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी और सहायिका भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 8 फरवरी तक मौका

थाना आईटीआई पुलिस व एसएसटी टीम पुलिस टीम

1 विद्यादत जोशी थानाध्यक्ष थाना आईटीआई
2 उप निरीक्षक हरविंदर कुमार चौकी प्रभारी पैगा
3 कांस्टेबल 257 किशन सिंह
4 कांस्टेबल 1022 महेंद्र सिंह

एसएसटी टीम

1 दिनेश कुमार मजिस्ट्रेट/प्रभारी एसएसटी
2 हेड कांस्टेबल इंद्र सिंह
3 कॉन्स्टेबल तारा सिंह

टाडा तिराहा हल्द्वानी बॉर्डर टीम

1-Si प्रकाश सिंह बिष्ट
2-कांस्टेबल अर्जुन लाल
3-कांस्टेबल फायरमैन नरेंद्र भंडारीका

4-स्टवेल फायरमैन नवीन वर्मा

5.होमगार्ड्स थाना पंतनगर व एसएसबी के कर्मचारी

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top