उत्तराखंड

बड़ी खबर : 20 साल से फरार ईनामी डकैत को एसटीएफ उत्तराखंड ने तमिलनाडु से किया गिरफ्तार

20 साल से फरार ईनामी डकैत को उत्तराखंड एसटीएफ ने तमिलनाडु से किया गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड ने तकनीक और मैनुअल पुलिसिंग के कुशल संयोजन से 20 साल से फरार एक लाख रुपये के ईनामी डकैत उदय उर्फ विक्रांत को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। उदय पर वर्ष 2004 में हरिद्वार के इलाहाबाद बैंक में की गई डकैती का आरोप था। इस डकैती में करीब 9.61 लाख रुपये की लूट हुई थी।

इलाहाबाद बैंक में डकैती और फरार अपराधी

घटना 17 दिसंबर 2004 की है, जब हरिद्वार में स्थित इलाहाबाद बैंक में चार से पांच बदमाश हथियारों के साथ घुसे और बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर लगभग 9,61,950 रुपये लूटकर फरार हो गए। तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और वर्तमान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की थी। घटना में शामिल गिरोह के सरगना टीपू यादव को पुलिस ने एक माह बाद मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि उदय उर्फ विक्रांत तब से फरार था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसटीएफ की विशेष टीम की सफलता

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में कई वर्षों से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। एसटीएफ की टीम ने मैनुअल मुखबिर तंत्र की मदद से पता लगाया कि उदय तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में छिपा हुआ है। एसटीएफ की एक टीम, जिसमें उपनिरीक्षक विद्या दत्त जोशी के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, को वेल्लोर भेजा गया। टीम ने अथक मेहनत से सूचना जुटाई और अंततः उदय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

पकड़े गए अपराधी का अपराध इतिहास

पूछताछ में उदय ने बताया कि बैंक डकैती से पहले उसने बिहार के पटना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण किया था। 2004 में हरिद्वार आने के बाद उसने जूस की ठेली लगाई और अपने साथियों के साथ इलाहाबाद बैंक में डकैती की योजना बनाई। डकैती के बाद उसके साथी टीपू यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। टीपू की मौत के बाद पकड़े जाने के डर से उदय ने अपना भेष बदल लिया और विशाखापट्टनम भाग गया, जहां उसने कपड़े की ठेली लगाकर जीवनयापन शुरू किया। बाद में उसने वहीं शादी कर ली और छिपकर रहने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

टीम की सराहना और पुरस्कार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने ऑपरेशन में शामिल टीम की सराहना की और उन्हें 2500 रुपये का नकद इनाम दिया। इस ऑपरेशन में एसटीएफ के अलावा हरिद्वार पुलिस की टीम भी शामिल थी।

एसटीएफ टीम में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, उपनिरीक्षक यादवेंद्र बाजवा,  उपनिरीक्षक विद्या दत्त जोशी, अ०उ०नि० संजय मल्होत्रा,  हेड कांस्टेबल संजय कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र नेगी, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र चौहान,  कांस्टेबल मोहन असवाल, कांस्टेबल गोविंद बल्लभ एवं हरिद्वार कोतवाली टीम से उ०नि० प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल राकेश आदि शामिल रहे।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, जिसका सफल परिणाम यह गिरफ्तारी है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top