देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
73वीं गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं। इसी के साथ हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री खास अंदाज में दिखे और उनके इस अंदाज ने सबका ध्यान आकर्षक किया। 73वीं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास टोपी में नजर आए यह खास टोपी उत्तराखंड की है जिस पर ब्रह्म कमल बना हुआ है।
प्रधानमंत्री ने राज्य और यहां के लोगों का बढ़ाया मान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर कहा कि पीएम मोदी ने ब्रह्मकमल टोपी पहनकर राज्य और यहां के लोगों का मान बढ़ाया कुछ राजनीतिक विषयों एवं उत्तराखंड में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने फेसबुक पर ट्वीट करके कहा कि आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण करके हमारे राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवांवित किया है।
मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें