देहरादून/इंफो उत्तराखण्ड
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक 7 मार्च को होगी। जिसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 7 मार्च को सुभाष रोड स्थित एक होटल में 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर अहम बैठक होगी।
इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी और प्रभारी भाग लेंगे।