देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में विवादों में घिरी यूकेएसएससी की भर्तियों को लेकर बीते दिनों आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए UKSSSC की सारी भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा गया था।
वहीं आज एक बार फिर बैठक में शासन ने लोक सेवा आयोग को दी गई भर्तियों का जिम्मा वापस लेते हुए और यूकेएसएससी पर भरोसा जताते हुए इन सात भर्ती परीक्षाओं का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं शासन ने यूकेएसएससी को इन 7 भर्ती परीक्षाओं को लेकर मंजूरी भी दे दी है।
अब इन परीक्षाओं को लेकर यूकेएसएससी (UKSSSC) जल्द ही बड़ फैसला ले सकता है। वहीं पूर्व में कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लेते हुए इन परीक्षाओं का जिम्मा लोक सेवा आयोग हरिद्वार को सौंपा गया था, जिसके बाद शासन ने इसे वापस ले लिया है।
वहीं अब UKSSSC इन परीक्षाओं में बड़ा फैसला ले सकती हैं, साथ ही यूकेएसएससी की जांच रिपोर्ट में इन परीक्षाओं को क्लीन चिट दी गई है।
इन सात भर्तियों के लिए मंजूरी मिली
1- वैयक्तिक सहायक भर्ती : पद-162
परीक्षा तिथि-16 व 17 मार्च 2021
परीक्षा परिणाम-30 मार्च 2022
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-5448
कुल आवेदनों की संख्या-8230
पुलिस रैंकर्स भर्ती : पद-138
परीक्षा तिथि-21 फरवरी 2021
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-10437
कनिष्ठ सहायक भर्ती : पद-753
परीक्षा तिथि-31 अक्तूबर 2021
परीक्षा परिणाम-29 अप्रैल 2022
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-66494
कुल आवेदनों की संख्या-119722
4-वाहन चालक भर्ती : पद-174
परीक्षा तिथि-12 जून 2022
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-19193
कुल आवेदनों की संख्या-14075
5- कर्मशाला अनुदेशक भर्तीपद :-157
परीक्षा तिथि-12 जून 2022
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-3972
कुल आवेदनों की संख्या-5416
मत्स्य निरीक्षक भर्ती : पद-28
परीक्षा तिथि-12 जून 2022
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-71
कुल आवेदनों की संख्या-107
7 -मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती : पद-272
परीक्षा तिथि-31 जुलाई 2022
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी-23506
कुल आवेदनों की संख्या-43984
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें