- ⬅️ ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी ख़बर : मुख्य सचिव का बढ़ाया गया 6 माह का कार्यकाल, देखें आदेश
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू का आगामी 6 माह का कार्यकाल बढ़ाया गया है। वहीं डॉ. एसएस संधू 31 जुलाई को रिटायर्ड होने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू इसी महीने के 31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ही मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू का 6 माह का कार्यकाल बढ़ाया दिया गया है।
आपकों बता दें कि पिछले लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चा तेज थी कि उनको सेवा विस्तार दिया जा सकता है। हालांकि इस पर सस्पेंस बरकरार था और इन सभी आशंकाओं को विराम देते हुए आखिरकार केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया है।
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसी महीने 5 जुलाई को उन्होंने मुख्य सचिव के तौर पर अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया है।
केंद्र की तरफ से मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू को अगले 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दे दिया गया है। इस तरह अब मुख्य सचिव के तौर पर वो 2024 जनवरी तक काम करते रहेंगे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें