उत्तराखंड

ब्रेकिंग : आपदा के मद्देनजर सभी अधिकारी रहे अलर्ट मोड़ पर : रेखा आर्या

नैनीताल। नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपनी तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जनपद के विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ज्योलिकोट, कैंची, पंगोट, किलबरी, राजभवन मार्ग, बलियानाला, ग्राम हरि, हली गॉव, गौलानदी, पीरूमदारा भरतपुर पम्पापुरी, हैड़ाखांन मोटर मार्ग, रेलवे स्टेशन काठगोदाम आपदाग्रस्त क्षेत्र के अलावा विभिन्न आपदाग्रस्त मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया व आमजनमानस की जनसमस्याओं का संज्ञान लेते हुए आज राज्य अतिथिगृह सभागार नैनीताल में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत किये गये कार्यो की समीक्षा बैठक ली।

समीक्षा बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मानसून सत्र में कब, कहॉ किस प्रकार की आपदा आ सकती है जिसमें जनहानि, जानमाल का खतरे की सम्भावना बनी रहती है इसके दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये। कहा कि आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो भी निर्देश निरीक्षण एवं बैठक के दौरान दिये गये हैं उन कार्यों को शीघ्र, अतिशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: काशीपुर को मिला विकास का तोहफा, CM धामी ने किया 110.56 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

वहीं समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने एनएच के अधिकारी को बैठक में समय पर न आने पर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की व सम्बन्धित अधिकारी को शासकीय कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा, भरतपुर, पम्पापुरी आपदा क्षेत्र की जानकारी लेते हुए तत्काल नालों की सफाई व अन्य कार्यो को प्राथमिकताओं के आधार पर पूर्ण करते हुए विडियो एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही हली गॉव के समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को संयुक्त रूप से निरीक्षण, ज्योलीजी की रिर्पोट के अलावा ग्रामीण लोगो की जनभावनाओं के अनुरूप प्लान एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार UCC लागू किये जाने पर सीएम धामी को गजरौला, उत्तर प्रदेश में किया गया सम्मानित।

साथ ही आपदा से प्रभावित हैड़ाखान मोटर मार्ग के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को कार्यो में तेजी लाने व वैकल्पिक मार्ग हेतु निरीक्षण करते हुए शासन को रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मंत्री ने ग्राम हरि में आपदा प्रभावित क्षेत्र का लोनिवि को संयुक्त रूप से निरीक्षण, स्थानीय लोंगो से वार्तालाप करते हुए रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- "लैंड जिहाद और अवैध मजारों पर VHP का हल्ला बोल, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन"

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या, भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसके रावत, सहित सम्बन्धि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top