Share
Tweet
Share
Email
Comments
पौड़ी/इन्फो उत्तराखंड
शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पौड़ी के दो शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 आनन्द भारद्वाज के मुताबिक दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें से दो शिक्षक 4 मार्च की रात को नौ बजे विद्यालय के अन्दर हिन्दी के प्रवक्ता (सतीश चन्द्र शाह), प0इ0का0, व सुरेश पौड़ी गढ़वाल ने लड़कियों के कक्ष में मदिरा पीकर प्रवेश किया। वहीं भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता (रामेन्द्र भण्डारी) प0इ0का0, सुरखेत पौड़ी गढवाल ने लड़कियों के कमरे में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई है।
दो शिक्षकों को कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 द्वारा प्रतिपादित नियम-4 का सरासर उल्लंघन है। इन पर इन शिक्षकों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 आनन्द भारद्वाज ने सख्त से सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश।
देखें आदेश :-

Related Items:Do-shikshakon-per-Giri-Gaj