हिल न्यूज़

कल्जीखाल में बनेगा डिग्री कॉलेज (Degree College), मंत्री धन सिंह रावत ने किया शिलान्यास

  • कल्जीखाल विकास खण्ड में कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत द्वारा राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल, के भूमि पूजन आधार शिला कार्यक्रम के साक्षी बने राणा दम्पति प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा।

उत्तराखण्ड राज्य के कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत ने जिला पौडी गढवाल के विकास खण्ड कल्जीखाल के दिवई ग्राम में चार करोड 98 लाख रूपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में भूमि पूजन कर आधार शिला रखी।

अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस महाविद्यालय का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा। तथा यहॉ पर डिग्री की पढाई सुचारू रूप से प्रारम्भ कर दी जायेगी, इससे हमारे छात्र छात्राओं का धन एवं समय की बचत भी होगी तथा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु दूर नही जाना पडेगा।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

प्रमुख बीना राणा ने कैविनेट मंत्री एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों का अपने विकास खण्ड के महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के आगमन पर हार्दिक धन्यवाद दिया, आज हमारे कैबिनेट मंत्री डा0धन सिह रावत द्वारा विकास खण्ड की बहुप्रतिक्षित मॉग पूरी कर दी है।

मै पूरे विकासखण्ड की ओर से मुख्यमंत्री एवं कैविनेट मंत्री का धन्यवाद करती हॅू हम लोग कई वर्षो से कल्जीखाल विकास खण्ड में महाविद्यालय खोलने की मॉग करते आ रहे थे लेकिन आज मंत्री जी द्वारा हमारी वर्षो पुरानी मॉग पूरी कर हमें एक अनमोल धरोहर प्रदान की है।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

मै यहॉ पर इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुकों का हार्दिक अभिनन्दन करती हॅू इस विकास खण्ड के लिए यह एक बहुत बडी उपलब्धि है मै ग्राम दिवई के नागरिकों का भी दिल से धन्यवाद करती हॅू कि उन्होने अपनी भूमि देकर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र सिह राणा ने कैविनेट मंत्री धन सिह रावत को शॉल ओढाकर एवं बुकैं देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक राकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्षा शान्ति देवी, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान दिवई अनिता देवी भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, अजय पटवाल, बडी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधानगण तथा दूर दूर से आये अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top