हाई-प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़! दून पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर
देहरादून। “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के संकल्प को साकार करने के लिए देहरादून पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसएसपी दून के निर्देश पर राजपुर पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ड्रग तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम अवैध कोकीन और 07 एलएसडी ब्लाट्स बरामद हुए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
राजपुर पुलिस की तेज़ कार्रवाई, काठ बंगला पुल से पहला तस्कर दबोचा
होली के त्योहार के मद्देनज़र चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अवैध ड्रग्स की खेप देहरादून लाई जा रही है। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस एक्टिव मोड में आई और काठ बंगला पुल पर चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को रोका गया।
तलाशी में उसके पास से अवैध कोकीन और एलएसडी ब्लाट्स बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी की पहचान कुशाग्र गुप्ता (27) निवासी शक्ति विहार, पटेल नगर के रूप में हुई। उसने कबूला कि वह यह नशीला सामान विशाल क्षेत्री और मिथिलेश श्रीवास्तव से खरीदता था।
दूसरे दो तस्कर भी पुलिस के शिकंजे में
राजपुर पुलिस ने बिना देर किए कुशाग्र गुप्ता की निशानदेही पर विशाल क्षेत्री (21) और मिथिलेश श्रीवास्तव (19) को सीएसआई तिराहा, ओल्ड मसूरी रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
तस्करी का नेटवर्क, कैफे के आड़ में कारोबार
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कुशाग्र गुप्ता कंडोली में किराए पर एक रेस्टोरेंट/कैफे चलाता था और उसकी आड़ में वह युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करता था। वह शिवम गुप्ता उर्फ साहिल उर्फ मोहित उर्फ लकी नामक मुख्य सप्लायर से ड्रग्स खरीदता था, जो खुद कभी ग्राहकों से नहीं मिलता, बल्कि अपने गुर्गों से डिलीवरी करवाता था।
विशाल और मिथिलेश ने बताया कि वे शिवम गुप्ता के लिए काम करते हैं, जो बार-बार नाम और ठिकाने बदलता रहता है। ग्राहक इन्हें कैश या गूगल पे के माध्यम से पेमेंट करते थे और ये अपना कमीशन काटकर बाकी रकम शिवम गुप्ता को सौंप देते थे।
तस्करों के पास से 20 ग्राम अवैध कोकीन, 7 एलएसडी ब्लाट्स, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक स्कूटी (UK-07-FY-6683) बरामद की गई है।
एसएसपी दून का संदेश – ‘नशा माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं’
देहरादून पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशा तस्करों की जगह सिर्फ सलाखों के पीछे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह अभियान जारी रहेगा और पुलिस किसी भी हाल में देवभूमि को नशा मुक्त करने के अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेगी।
राजपुर पुलिस की टीम :
- उ0नि0 पी०डी० भट्ट (थानाध्यक्ष, राजपुर)
- उ0नि0 विजेंद्र कुमाई
- उ0नि0 दीपक द्विवेदी
- उ0नि0 नरेंद्र कोटियाल
- उ0नि0 अर्जुन गोसाई
- उ0नि0 बलबीर सिंह
- कां0 सुशील, कां0 अंकुल, कां0 अमित भट्ट
नशा माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा और भी सख्त
देहरादून पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। यदि आपके आसपास भी कोई संदिग्ध गतिविधि हो रही है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी सतर्कता नशा मुक्त देवभूमि बनाने में मदद कर सकती है!


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें