देवप्रयाग/इंफो उत्तराखंड
ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में एंटी ड्रग्स समिति के द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में समिति के नोडल अधिकारी मोहम्मद आदिल कुरैशी ने गोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की गोष्ठी में धुम्रपान मद्यपान को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने इस अभियान में उच्च शिक्षा विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा कहा कि महाविद्यालय में एन.एस.एस. के छात्र छात्राएं दूसरे छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक कर सकते हैं।
प्राचार्य ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, को धुम्रपान मद्यपान निषेध की शपथ भी दिलाई।
इस गोष्ठी में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक तथा कर्मचारी एवं छात्र महासंघ कोषाध्यक्ष श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय नवीन कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद रावत,सचिव प्रियभरत व छात्रसंघ पदाधिकारी उपस्थित थे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें