उत्तराखंड

नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार, पीएम मोदी का देशवासियों को ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट : प्रत्यूष कांत

  • नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार, पीएम मोदी का देशवासियों को ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट : प्रत्यूष कांत
  • जीएसटी सुधार, आम आदमी की आर्थिकी में बड़ी वृद्धि लेकर आयेंगे : भाजपा

देहरादून। भाजपा ने नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों की घोषणा को पीएम मोदी का देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट बताया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने कहा, विकसित राष्ट्र बनने के लिए देश करवट ले रहा है, ऐसे में केंद्र का ये कदम आम आदमी की आर्थिकी में बड़ी वृद्धि करने वाला साबित होगा।

22 सितंबर से आम आदमी को दैनिक जरूरत के सामान पहले से कम कीमत मिलेंगे। वहीं विपक्ष को भी निशाने पर लेते हुए कहा, पहले दर्जनों तरह के वेट के जाल में देश उलझा था, आज एक देश एक टैक्स से आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है।

पार्टी मुख्यालय में जीएसटी सुधारों को लेकर राष्ट्रव्यापी जनजागरण के क्रम में आज प्रत्यूष ने पत्रकार वार्ता को संबंधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक एवं कल्याणकारी सुविधाओं के मोर्चे पर हाल में दी गई राहत का जिक्र करते हुए कहा, 12. 75 लाख तक की आय टैक्स फ्री की गई इन्फ्लेशन की दर 4 फीसदी से नीचे है, पीएम आवास योजना में 3.78 करोड़ शहरी क्षेत्र में और 1.17 करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए घर बनाए गए, 12 करोड़ से अधिक शौचालय, 9.5 करोड़ फ्री एलपीजी कनेक्शन, 17 करोड़ घरों में नल से जल, 41 करोड़ आयुष्मान कार्ड, 3.90 लाख करोड़ रुपए की किसान सम्मान निधि।

यह भी पढ़ें 👉  Leave social hesitations behind! Start self-examination at the age of 20 : Dr. Joshi

उन्होंने कहा, मोदी सरकार का यह निर्णय नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म है, जिसका लाभ किसानों से उद्योगों तक, घरबार से व्यापार तक हर आमोखास व्यक्ति के जीवन में खुशियां लेकर आएगा।
यह कदम ऐतिहासिक इस मायने में भी है कि विगत 11 वर्षों में एक राष्ट्र एक टैक्स की नीति से देश ने आर्थिक सुधारों और समृद्धि के कई आयामों को छुआ है। आज 2 लाख करोड़ से अधिक का जीएसटी राजस्व देश को प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार इसका वास्तविक लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहती है, इसीलिए टैक्स दरों को कई अहम क्षेत्रों में शून्य किया गया और अधिकांश में 10 से 20 फीसदी तक की कमी की गई है। इसके पीछे मकसद स्पष्ट है, देश के प्रत्येक व्यक्ति की जेब में अधिक से अधिक अतिरिक्त पैसा आए ताकि वह अपने जीवन को अधिक बेहतर करने में सफल हो।

आम आदमी की आर्थिकी में सुधार होने से उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे देश में डिमांड बढ़ेगी, डिमांड बढ़ने से उद्योग लगेंगे और उद्योगों से रोजगार नई संभावनाएं पैदा होंगी। बेहद सरल शब्दों में कहें तो देश राजस्व आम आदमी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में लगेगा।

उन्होंने जीएसटी सुधार के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा, प्रतिदिन उपयोग की वस्तुओं पर 18 और 12 प्रतिशत को घटकर पांच प्रतिशत किया गया। जैसे शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, बटर, घी, डेयरी प्रोडक्ट्स, सिलाई मशीन इत्यादि। हेल्थ केयर के सेक्टर में जीवन बीमा पर जीएसटी शून्य किया गया है, इसके अतिरिक्त थर्मोमीटर, डायग्नोस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्ट्रिप आदि उपकरणों में अब मात्र 5 फीसदी टैक्स लगेगा। इसी तरह शिक्षा से जुड़ी स्कूली सामग्रियां पर टैक्स को शून्य किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में अनीशा ने जीता स्वर्ण पदक!

खेती और किसानों को तरक्की देने के लिए ट्रैक्टर के टायर, पार्ट्स, ट्रैक्टर, बायो पेप्टीसाइड, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और कई कृषि उद्योग के आधुनिक उपकरणों में टैक्स को 12 से घटकर 5 फीसदी किया गया है। इसी तरह मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए वाहनों की खरीद पर टैक्स को 28 से 18 फीसदी किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टेलीविजन, मॉनिटर, प्रोजेक्टर आदि कई अहम वस्तुओं पर टैक्स में 10 फीसदी की कमी की गई है।

उन्होंने सुधारों पर नकारत्मक टिप्पणी करने वाली कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा, उनकी सरकारों में मल्टीपल टाइप ऑफ़ टैक्स, लगभग 17 तरीके के टैक्स वेट की सूरत में लगाए जाते थे। जिससे प्रतिदिन की महंगाई से घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ रहता था। सामान्य से ही बात करें तो टूथपेस्ट साबुन हेयर ऑयल पर 27% टैक्स था, बच्चों की टॉफियों पर भी 21 और गरीबों के वाहन साइकिल पर भी 17 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता था। इसी तरह खाने की प्लेटों कप चम्मच जैसी जरूरी वस्तुओं पर 18 से लेकर 28%, टूथ पाउडर पर 17, सिलाई मशीन आदि स्वरोजगार के सामानों पर 16, होटल रूम की बुकिंग पर 14, स्वास्थ्य से जुड़ी डायग्नोसिस किट पर 16 सीमेंट पर 29 और घर के उपकरणों पर 31% तक टैक्स लगाया जाता था।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी 22 सितंबर के बाद, पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय का असर प्रत्येक आम आदमी को दिखाई देगा। जब रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं चाय दूध दही आटा चावल तेल इडली डोसा बटर चॉकलेट मिठाई समेत जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा चिकित्सा उपकरण लाइव सेविंग दवाइयां कपड़ों जूते दवाई फ्रिज टीवी कृषि उपकरण बिल्डिंग मटेरियल के लिए पहले से कम कीमत उन्हें चुकानी पड़ेंगी। यह सुधार समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित करेगा। चाहे वह युवा हो, महिला हो, किसान, एमएसएमई सेक्टर, उपभोक्ता, दुकानदार या एंटरप्रेन्योरशिप उद्योग।

आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, पांचवा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट और तीसरी सबसे अधिक स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला देश है। और यह सब संभव हुआ है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी देश की बढ़ती आर्थिक समृद्धि का लाभ प्रत्येक देशवासी को दे रहे हैं। पीएम मोदी के चमत्कारी नेतृत्व में देश विकसित बनने के लिए करवट ले रहा है। उनके दिए लक्ष्य पूर्ति के लिए, समर्थ देशवासियों से शक्तिशाली और समृद्ध भारत का निर्माण हम सबको मिलकर करना है।

पत्रकार वार्ता में मुख्य प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान, सह संयोजक राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला भी मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top