नर्सिंग कॉलेज, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ने जीता बास्केटबॉल टूर्नामेंट
जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहे दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इसमें नर्सिंग कॉलेज, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमालयन हॉस्पिटल बॉयज को 37-32 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
टीम की इस जीत में कोच नवल पुंडीर और दिव्या गौड़ की अहम भूमिका रही। टीम के कप्तान शिवांग नेगी के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में पीयूष, अभिषेक, सुमित, नौशाद, विपिन, ऋषभ, देवांग, अनुप, टेंजिन और प्रणव शामिल रहे।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन, डॉ. सुमन वशिष्ठ ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर खिलाड़ियों और स्टाफ ने टीम वर्क और कड़ी मेहनत को जीत का आधार बताया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें